Search

अगले साल मार्च तक 15 हजार बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी - हेमंत सोरेन

Dumka: वर्ष 2021 बेरोजगारों के लिए नई उम्मीदों का होगा. नए साल में बड़े पैमाने पर बेरोजगारों को  नौकरी देने के लिए राज्य सरकार योजना तैयार कर रही है. अगले साल मार्च तक लगभग 10 से 15 हज़ार युवाओं को नौकरी दी जाएगी. इसके अलावा स्वरोजगार से लोगों को जोड़ने के लिए एक्शन प्लान भी बनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को दुमका स्थित अपने आवास में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ये बातें कही. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजन करना सरकार की विशेष प्राथमिकताओं में शामिल है. इसके लिए हर क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं तलाशने के लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं. इसे भी पढ़ें- मध्यप्रदेश">https://lagatar.in/former-cm-of-madhya-pradesh-93-year-old-veteran-congress-leader-motilal-dies-birthday-was-celebrated-only-on-sunday/11322/">मध्यप्रदेश

के सीएम रहे 93 वर्षीय दिग्गज कांग्रेसी नेता मोतीलाल वोरा नहीं रहे, रविवार को ही मनाया था जन्मदिन

सरकार पूरे कर रही एक साल

मुख्यमंत्री ने कहा कि 29 दिसंबर को हमारी सरकार के एक साल पूरे हो रहे हैं. इस मौके पर कई नई योजनाएं शुरू की जाएंगी. वहीं, पिछले एक साल के दौरान सरकार की उपलब्धियों से भी जनता को अवगत कराया जाएगा. जनता की उम्मीदों पर हमारी सरकार खरा उतरने की दिशा में लगातार कदम बढ़ा रही है. जनता की समस्याओं को दूर करना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है. इसे भी पढ़ें- नागरिकों">https://lagatar.in/citizens-are-being-made-opposition-of-opposition/11317/">नागरिकों

को ही ‘विपक्ष’ का विपक्षी बनाया जा रहा है!

नई योजनाएं की जाएंगी शुरू

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह साल कोरोना महामारी की वजह से चुनौतियों भरा रहा है. लेकिन, इस वैश्विक महामारी के बीच हमारी सरकार ने कई अहम योजनाएं शुरू की हैं, ताकि लोगों को राहत दी जा सके. इस सिलसिले में मनरेगा के अंतर्गत तीन नई योजनाएं शुरू की गई हैं. जिसके जरिए मानव दिवस सृजित करने के साथ विकास से जुड़ी योजनाओं को गति दी जा रही है. इसे भी पढ़ें- हेमंत">https://lagatar.in/hemant-government-does-not-allow-money-in-the-treasury-babulal-marandi/11310/">हेमंत

सरकार खजाने में पैसा आने ही नहीं देती है : बाबूलाल मरांडी

कार्य योजना का खाका तैयार

इसके अलावा पर्यटन के विकास के लिए खाका तैयार कर लिया गया है. इस क्षेत्र में भी स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ा जाएगा. सरकार ने शहरी और ग्रामीण इलाकों के लिए उनकी जरूरतों को देखते हुए अलग-अलग योजनाएं बनाई हैं. शहरी क्षेत्र में लोगों को रोजगार के लिए योजना चलाई जा रही है. सरकार का मकसद है कि कोरोना काल में जो मजदूर अपने घर वापस आए हैं, उन्हें रोजगार उपलब्ध करा सके. इसे भी पढ़ें- Kolkata">https://lagatar.in/kolkata-sujata-mandal-wife-of-bjp-mp-soumitra-khan-joined-tmc-angry-husband-demanded-divorce/11299/">Kolkata

: भाजपा सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल टीएमसी में शामिल हुईं, तो नाराज पति ने मांग लिया तलाक
Follow us on WhatsApp